वाराणसी
वाराणसी : आयुष्मान भव में जनभागीदारी को स्वास्थ्यकर्मियों को किया प्रशिक्षित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें आयुष्मान भव योजना में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों व भाजपाजनों को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तकचलेगा।
प्रशिक्षण में भाजपा के सक्रिय सदस्य, आशा, एएनएम, आशा संगिनी, सीएचओ और पंचायत सहायक को जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लांच नए एप के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भी बताया गया। जिसके पास पात्र गृहस्थी कार्ड हैं, छह या उससे सदस्य हैं, सभी का आयुष्मान कार्ड बनेगा।
कार्यक्रम में अपर शोध अधिकारी अजय चौबे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मानसी गुप्ता, बीपीएम, बीसीपीएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, संगिनी, पंचायत सहायक आदि मौजूद रहे।
