राज्य-राजधानी
हंडिया पी जी कॉलेज में पी- एच० डी० प्री-सबमिशन सेमिनार हुआ सम्पन्न
प्रयागराज: हंडिया पी जी कॉलेज में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ रणविजय सिंह के निर्देशन में कांती देवी का पी- एच० डी० प्री-सबमिशन सेमिनार सम्पन्न हुआ। शोधार्थिनी द्वारा किये गये शोध का शीर्षक “लहरी नामान्त काव्यों का समीक्षात्मक अध्ययन” रहा है। शोध विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. विवेक पाण्डेय ने बताया कि आज के आधुनिकता वादी समय में ऐसे शोध कार्य द्वारा जनमानस में भक्ति के भाव व प्राचीनतम शैली की जीवन्तता प्रदर्शित होती है। शोधार्थिनी द्वारा विषयानुकूल प्रक्रमों को विधिवत व्याख्यायित किया गया और प्रारम्भ से अन्त तक की समस्त औपचारिक होतव्यताओं को स्पर्श किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने शोधार्थिनी द्वारा किये गये कार्य की विशिष्टता बताते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे शोध विषय समाज में समरसता और आदर्शकारी भाव जागृत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ नीरज कुमार सिंह (संयोजक शोध समिति) ने विधि सँगत रूप से शोधार्थिनी के द्वारा किये गये कार्य की विशेषता बताया एवं संस्कृत विषय की धरोहर का आधार प्रमाणित करते हुए शोध प्रबंध जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो० सुरेन्द्र सिंह द्वारा पूरित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ० रतंजय सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव डॉ रमेश कुमार डॉ क्रान्ति कुमार सिंह, डॉ. दीपक सिंह डॉ. अनुराग मालवीय, डॉ. शारदा सिंह के साथ ही अन्य प्राध्यापक, शोध छात्र / छात्राएँ सभागार में उपस्थित रहे।