राज्य-राजधानी
सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र -छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
प्रयागराज: हंडिया पी०जी० कॉलेज हंडिया, प्रयागराज द्वारा यातायात सप्ताह के अन्तर्गत “सड़क सुरक्षा-जीवनरक्षा” कार्यक्रम मनाया गया। इसी कड़ी में रैली निकाली गई जिसमें एन०एस०एस० रोवर्स रेंजर्स एवं एन०सी०सी० से जुड़े छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त कॉलेज के अधिसंख्य छात्र / छात्राओं ने सहभागिता की रैली को झण्डा दिखाकर प्रस्थान कराने के लिए प्राचार्य प्रो० अजय सिंह के साथ महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो० सुरेन्द्र सिंह, प्रो० विवेक पाण्डेय, डॉ० रतन्जय कुमार सिंह, प्रो० मुन्ना सिंह, डॉ० शैलेन्द्र यादव, डॉ० नीरज सिंह, डॉ० दीपक सिंह, डॉ० देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रो० अजय सिंह प्राचार्य ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के व्यस्ततम समय में व्यक्ति मशीनों पर विशेष अवलम्बित हो चुका है। शीघ्रता से कार्यपूर्णता हेतु मानव कार, बाइक या अन्य साधनों का प्रयोग करता है। आज इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि यातायात के साधनों का प्रयोग करते समय ध्यान दिया जाये कि सीट बेल्ट, हेल्मेट एवं अन्य बचाव के उपाय धारण करना श्रेयष्कर होगा। इसी क्रम में कॉलेज के उप प्राचार्य ने सड़क सुरक्षा के विशेष नियमों के पालन की अनिवार्यता बताया। प्रो० विवेक पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि सावधानी ही दुर्घटना से बचाव का प्रधान कारक है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शारदा सिंह ने बच्चों में नैतिक शिक्षा के साथ ही सड़क / यातायात के नियमों को विस्तार से समझाते हुए उनमें एक सभ्य नागरिक की समस्त गुणवत्ता के समावेश होने के लिए प्रेरणा प्रदान किया। रैली महाविद्यालय से प्रस्थान कर हंडिया नगर के मुख्य मार्ग से परिभ्रमण कर पुनः कॉलेज में समाप्त हुई।