राज्य-राजधानी
Gyanvapi Case : 3 अगस्त तक ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर जारी रहेगी रोक, हाई कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
ज्ञानवापी में ASI सर्वे को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनवाई की गई। मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में ASI के द्वारा दिए गए हलफनामे का जवाब दाखिल किया है। वहीं हाई कोर्ट ने सर्वे पर स्टे लगाए जाने को बरकरार रखते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है। हाई कोर्ट अब ज्ञानवापी सर्वे मामले को लेकर 3 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। तब तक ज्ञानवापी में सर्वे पर रोक जारी रहेगी।
हाई कोर्ट के आदेश सुरक्षित किए जाने के पश्चात कोर्ट रूम से बाहर आए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कोर्ट ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट में दोनो पक्षों को डिटेल में सुना गया है और दोपहर 3:30 बजे बहस शुरू हुई। विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कोर्ट ने फैसले को 3 अगस्त तक सुरक्षित रखा है और एएसआई सर्वे पर रोक 3 अगस्त तक जारी रहेगी।