वाराणसी
MGKVP में अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग के नवीनीकृत विभागाध्यक्ष कक्ष का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग के नवीनीकृत विभागाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन अशोक तिवारी ,महापौर वाराणसी, प्रोफेसर चंद्रपाल शर्मा, पूर्व रीडर एवं विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग आर. एस. एस. स्नातकोत्तर विद्यालय पिलखुवा एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह, संकायाध्यक्ष मानविकी संकाय प्रोफेसर अनुराग कुमार, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण संकाय प्रोफेसर के. के. सिंह, प्रोफेसर पितांबर दास दर्शनशास्त्र विभाग एवं विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निशा सिंह के द्वारा किया गया।
