वाराणसी
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)-खेल एवं युवा कल्याण, गिरीशचंद्र यादव द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)-खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 गिरीशचंद्र यादव द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा फ़ेस-1, फ़ेस-2 एवं फ़ेस-3 में प्रगतिशील कार्यों को समीक्षा की गई।
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) द्वारा सर्वप्रथम परियोजना क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा परियोजना कार्य को मशीन तथा कार्मिकों की संख्या बढ़ा कर तथा रात्रि में भी कार्य कराते हुए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने हेतु कहा गया जिससे सिगरा स्टेडियम वाराणसी के साथ प्रदेश में भी एक आधुनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सिद्ध हो।
उक्त निरीक्षण में मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 डी0 वासुदेवन, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर0पी0 सिंह, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।
