वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य द्वारा मय प्रवर्तन दल पुलिस उप निरीक्षक श्री वसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग से,
कचहरी फल मंडी से जेपी मेहता विद्यालय होते हुए सर्किट हाउस, कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम मार्ग से खझुरी तिराहा होते हुए चौका घाट लकड़ी मंडी, चौका घाट पानी टंकी, वाराणसी सिटी स्टेशन, गोल गड्डा, कज्ज़ाक पुरा होते हुए नमो घाट तक जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन श्री संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दशाश्वमेघ घाट, सीतला घाट और चितरंजन पार्क के चारों तरफ़ उपरोक्त पूरे मार्ग में सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा सड़क और पटरी खाली करवाया गया l अभियान के दौरान पूरे मार्ग में मुख्य मार्गों पर मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l पूरे मार्ग में जितने भी दुकानों के आगे अवैध टिन शेड लगाए गए थे और उनके द्वारा सूचना देने के बाद भज नहीं खोला गया था सभी को ध्वस्त करवा दिया गया l चौका घाट पानी टंकी के पास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे को ध्वस्त करवा दिया गया l वाराणसी सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l गोल गड्डा तिराहे पर मुख्य मार्ग के साथ अवैध रूप से गुमटी, झुग्गी और ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध किया हुआ था सभी गुमटीयों और ठेले हटवा कर झुग्गी / चबूतरा ध्वस्त करवा दिया गया l डाट पुल के पास दुकानदार द्वारा काफी बड़ा टिन शेड बनाया हुआ था उक्त दुकानदार का सारा सामान हटवा कर अवैध टिन शेड ध्वस्त करवा दिया गया l घाटों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया और घाटों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे हुए / लावारिस हालत में रखे हुए तमाम काउन्टर, चौकी ज़ब्त कर लिया गया l चितरंजन पार्क के चारों तरफ़ अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही जोनल अधिकारी महोदय द्वारा सभी को सख्त चेतावनी दिया गया कि मार्गों पर किसी बन प्रकार का अतिक्रमण आए गंदगी करने वाले संबंधित व्यक्ती के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई किया जाएगा l अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए नमो घाट पर झुग्गियाँ और झोपड़े बना कर नौका मरम्मत करने वाले मल्लाहों को घोषणा कर सूचना प्रसारित किया गया और साथ ही अवैध रूप से बनाए गए झुग्गियों को खुलवा दिया गया l अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य के निर्देशन में नमो घाट स्थित अवैध रूप से बनाए गए झोपड़े को खुलवा दिया गया और साथ ही बगल में रखी हुई गुमटी को को भी हटवा दिया गया l अपर नगर सुमित कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलाब चंद तथा नायब तहसील दार श्रीमति शालिनी सिंह के उपस्थिति में नदेसर से कचहरी मार्ग स्थित वरुणा पुल के नीचे अवैध रूप से झुग्गियाँ, झोपड़े बना कर रहने वाले सभी व्यक्तियों को उनके समान के साथ सुरक्षित जगह शिफ्ट कर के सभी झुग्गियों को खुलवा दिया गया कुछ लावारिस झोपड़े जिनका कोई भी मालिक नहीं था उन्हें ध्वस्त करवा दिया गया l जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए चौका घाट पुल के नीचे ट्रैवेल द्वारा अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और साइन बोर्ड जो कि बहुत ही दयनीय स्थिति में था खुलवा दिया गया l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले / सड़क के किनारे अवैध रूप से लावारिस हालत में रखा हुआ लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित समान ज़ब्त किया गया साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से लगभग 02 Kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी आंशिक जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि रू. 3,000 वसूला गया l
