Connect with us

वाराणसी

पूर्वांचल के होमियोपैथिक चिकित्सकों का पटना में सम्मान

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

आरोग्य गुरु पत्रिका ने होम्यो आइकॉन अवार्ड – 2023 का किया आयोजन

होमियो आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए पुर्वांचल के 8 व देश के 40 चिकित्सक।

राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर पटना के जी. डी. मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में होमियो आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल कौंसिल आफ होमियोपैथी पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में माही ( मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होमियोपैथी इंडिया ) के नेशनल को-ऑर्डिनेटर सह अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र उत्तर प्रदेश (वाराणसी) के मुख्य चिकित्सक डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. (प्रो.) आर. पी सिंह, जी. डी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. एम. ओझा, उप प्राचार्य डॉ. यू. के. वर्मा, आरोग्य गुरु पत्रिका के उप संपादक सौरभ कुमार, आरोग्य गुरु पत्रिका के बिहार प्रभारी डॉ. यू. एस. गौतम, बिहार आयुष चिकित्सा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र नाथ मौर्या एवं डॉ. रजत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो वहीं मंचासीन अतिथियों को डॉ. वीरेंद्र नाथ मौर्या एवं डॉ. यू. एस. गौतम ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। बताते चलें कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने एवं समाज में दीन दुःखियों, निर्धन, असहायों, दिव्यांगों के बीच निःस्वार्थ रूप से समय- समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श जैसे अन्य बहुमूल्य व जनोपयोगी सेवा देने वाले वाले 40 होमियोपैथिक चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर होम्यो आइकॉन अवार्ड – 2023 से सम्मानित किया गया जिसमें 8 चिकित्सक वाराणसी से डॉ० योगेश सिंह, डॉ० राकेश कुमार सिंह, डॉ० प्रिंस सिंह , डॉ० त्रिविदा रघुवंशी चंदौली से डॉक्टर के ० के सिंह व गाजीपुर से डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉक्टर मृत्युंजय सिंह व डॉक्टर अजय राय हमारी धरती पुर्वांचल के हैं इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. रामजी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आरोग्य गुरु पत्रिका के उप – संपादक सौरभ कुमार एवं बिहार प्रभारी डॉ. यू. एस .गौतम के साथ पत्रिका से जुड़े सभी चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय और उत्कृष्ट है। इस स्वास्थ्य पत्रिका के माध्यम से हमारे चिकित्सकों द्वारा जो आलेख प्रकाशित किए जा रहे हैं वह आम जनमानस के लिए जन उपयोगी है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. प्रोफेसर आर. पी. सिंह ने कहा कि इस तरह के उत्कृष्ट कार्यों एवं आयोजनों से समाज के प्रति चिकित्सकों में कर्तव्यनिष्ठा का भाव और अधिक प्रबल होता है तो वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना उनके हौसला को बढ़ाता है और एक नई ऊर्जा का संचार करता है। मौके पर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में तंबाकू निषेध दिवस पर भी विस्तृत रूप से परिचर्चा की। मौके पर उपस्थित अघोरेश्वर भगवान राम एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र उत्तर प्रदेश वाराणसी के मुख्य चिकित्सक डॉ. ए. के. सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में मरीज के समग्र लक्षणों के आधार पर चुनी हुई दवा देने से कई जटिल बीमारियों का निदान संभव है तो वहीं किसी भी प्रकार के व्यसन और नशा मुक्ति के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में अनेकों दवाएं मौजूद हैं जिन्हें व्यसन और नशा के आदि मरीजों को सेवन करा कर ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन आरोग्य गुरु पत्रिका के बिहार प्रभारी डॉ. यू. एस. गौतम ने किया तो वहीं कार्यक्रम का समापन आरोग्य गुरु पत्रिका के उप संपादक सौरभ कुमार ने मंचासीन अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सभी चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa