वाराणसी
काल भैरव दर्शन को आये महिला से दुर्व्यवहार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। दिन प्रतिदिन श्री काल भैरव मंदिर समेत विश्वनाथ कारिडोर से दर्शनार्थी शिकायत कर रहे की मंदिर प्रशासन के लोग निजी स्वार्थ को लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे है। बताया जाता की रविवार की रात्रि रंजना तिवारी पत्नी रविकांत अपने बच्चों संग दर्शन को आई इसी दौरान मुख्य दरवाजे पर तैनात गार्ड महिला को धक्का देने लगा विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए भगा दिया जिसकी लिखित शिकायत महिला ने थाना कोतवाली को दी।
Continue Reading
