Connect with us

वाराणसी

एचआईवी-एड्स को लेकर एआरटी की समन्वयक बैठक आयोजित

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

मरीजों की नियमित जांच, दवा, फॉलोअप पर हुई विस्तृत चर्चा

जागरूकता के साथ जांच, उपचार मॉनिटरिंग भी बेहद जरूरी

वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के सभागार में शनिवार को एचआईवी/एड्स को लेकर एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) की समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में बैठक आयोजित हुई। जिसमें एचआईवी/एड्स के मरीजों की नियमित जांच, दवा, फॉलोअप आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का नेतृत्व जिला क्षय रोग/एचआईवी-एड्स अधिकारी डॉ पीयूष राय और एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार ने किया। डॉ पीयूष ने कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को समनव्य बनाकर कार्य करना होगा। इसके लिए एचआईवी/एड्स के मरीजों का जागरूक करने के साथ नियमित फॉलो अप, दवा एवं जांच को और अधिक सुदृढ़ करना होगा। इसके अलावा बैठक में जेल के बंदियों को लेकर एचआईवी के बारे में चर्चा की और उनकी जाँच व दवा के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि जिला कारागार से निकलने वाले बंदी मरीजों की जांच कराना और उन्हें जागरूक करना होगा। इसके लिए उन्होंने जेल के काउन्सलर को कहा कि ऐसे बंदी मरीजों की सूचना एआरटी सेंटर पर प्रेषित करते रहें जिससे उनकी स्क्रीनिंग, जांच आदि की व्यवस्था की जा सके। इसके अतिरिक्त क्षय रोगियों की भी नियमित जांच, दवा, उपचार की जाए। पॉज़िटिव आने पर उनका तत्काल प्रभाव से उपचार शुरू किया जाए। साथ ही अन्य संस्थाओं से आये हुए कर्मचारी को लॉस्ट टू फॉलोअप (एलएफयू), इंट्रा वीनस ड्रग यूजर (आईडीयू), पंजीकृत मेल हेविंग सेक्स विथ मेल (एमएसएम), ट्रांसजेंडर एवं माईग्रेट मरीजों की दवा, जॉच एवं उनकी निरन्तर मॉनिटरिंग करने के लिए सलाह दी गयी। साथ ही इंटीग्रेटेड काउन्सलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) में पॉज़िटिव चिन्हित मरीजों का शत-प्रतिशत एआरटी सेन्टर में लिंक होने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में चार संस्थाएं एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता के लिए सहयोग कर रही हैं। इसमें वन स्टॉप सेंटर, प्रगति पथ फ़ाउंडेशन, मानव गौरव फ़ाउंडेशन और उमाकांत टीआई सेंटर शामिल हैं। अन्त में बैठक में आये समस्त चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को नोडल अधिकारी की ओर से कार्य की प्रशंसा की गई एवं ऐसे ही बैठक में शत-प्रतिशत उपस्थित बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक का संचालन एआरटी सेन्टर की एसएमओ डॉ प्रीति अग्रवाल एवं डॉ एसके सिंह ने किया। इस मौके पर आईसीटीसी सेन्टर चिरईगॉव, चोलापुर, पिण्डरा, रामनगर, केन्द्रीय कारागार, डीडीयू चिकित्सालय, पीपीटीसीटी सेन्टर जिला महिला चिकित्सालय, एसटीआई एसएसपीजी चिकित्सालय, वन स्टॉप सेन्टर, केयर सपोर्ट सेन्टर, मानव गौरव, उमाकान्त टीआई सेंटर, प्रगति पथ फाउण्डेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page