अपराध
दहेज हत्या मामले मे आरोपी को लंका पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
वाराणसी; अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अपराध सहजानन्द श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 शिवाकर मिश्रा व का० भानु प्रताप सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0197/2023 धारा 498ए / 304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर रविदास गेट के पास से गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश कुमार पटेल पुत्र विशम्भर नाथ पटेल निवासी ज्ञान गंगा स्कूल के पास छिन्त्तुपुर थाना लंका वारा णसी की उम्र करीब 36 वर्ष बताया जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
