वाराणसी
G-20 शिखर सम्मेलन के दृष्टिगत टी0एफ0सी0 में फायर मॉकड्रिल का आयोजन
वाराणसी: आगामी G-20 शिखर सम्मेलन के दृष्टिगत टी0एफ0सी0 ( ट्रेड फैसिलिटी सेन्टर ) बिल्डिंग, होटल मदीन व होटल रैडिसन में फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अपनी – अपनी टीम के साथ तथा टी0एफ0सी0 बिल्डिंग के फायर स्टाफ, होटलों के कर्मचारीगण मौजूद रहे। मॉकड्रिल में स्मोक डिटेक्टर, फायर डिटेक्टर, फायर कन्ट्रोल रूम, फायर अपर्चर को देखा गया व सम्बन्धित को जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Continue Reading
