वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दिया सख्त चेतावनी
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्न अभियानों को अंजाम दिया| जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह तथा पिंडरा तहसील दार साक्षी के नेतृत्व में यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, उप निरीक्षक बसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग से संत अतुलानंद विद्यालय से एयर पोर्ट मार्ग पर तरना होते हुए हरहूंआ तक और वापस संत अतुलानंद विद्यालय तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही सड़क और नाले पर भवन निर्माण रखने वाले व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए स्वत: हटाने हेतु निर्देशित किया गया l आजाद पार्क कच्चीबाग से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत (गली में मकान का मलवा रखकर अतिक्रमण के संबंध में) अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर भवन स्वामी को सख्त हिदायत देते हुए स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए 1 दिन का समय दिया गया अन्यथा की स्थिति में भवन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सिटी वाराणसी के द्वारा चिन्हित अतिक्रमण के संबंध में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य प्रभारी प्रवर्तन दल के साथ अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव द्वारा चौकाघाट से लेकर मकबूल आलम रोड पर जितने भी प्रकार के अतिक्रमण थे कुछ को हटवा दिया और कुछ को अतिक्रमण हटाने के लिए स्वयं से 1 दिन का समय दिया गया। जी-20 की तैयारी के तहत अभियान के निर्धारित रूट, भोजूबीर से टी.एफ.सी. होते हुए बाईपास तक पर घोषणा किया गया।
