वाराणसी
रोहनिया विधायक ने एचडीएफसी बैंक कोटवां शाखा का किया उद्घाटन
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता, एच डी एफ सी शाखा का उद्घाटन बुधवार को कोटवां (छितौनी) में सुबह 12 बजे हुआ यह जानकारी कलस्टर हेड रोहित खन्ना और एचडीएफसी बैंक मैनेजर सूरज राय ने दी है। सूरज राय ने बताया कि बैंकों को जो सुविधाएं मोदी जी द्वारा दिया जा रहा है वह सारी सुविधाएं लोन आदि सारे कस्टमर को उपलब्ध कराया जाएगा बनारस में एचडीएफसी की यह 25वीं शाखा है।बैंक खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में काफी उत्साह है दूरदराज शहर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर रनिया विधायक सुनील पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया और अन्य गणमान्य मौजूद रहे मुन्ना सिंह योगेश सिंह रिजवान विजय जायसवाल आजम सेठ अश्वनी सिंह अनुज सिंह गांव क्षेत्र के व्यापारी गण बुनकर गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Continue Reading
