Connect with us

खेल

वाराणसी जोन-6 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालक बालिका दोनों वर्गों में वाराणसी विजेतातथा बरेका उप विजेता

Published

on

वाराणसी: प्रथम जोनल 6 युथ बास्‍केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरेका खेलकूद संघ के द्वारा को किया गया । जिसमें पुरुष वर्ग में 4 टीम (वाराणसी, बरेका, जौनपुर एवं भदौही) तथा महिला वर्ग में 2 टीम (वाराणसी एवं बरेका) ने भाग लिया ।

प्रात: बालक वर्ग में दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच बरेका एवं भदौही के बीच खेला गया, जिसमें बरेका ने भदौही को 38-16 अंकों से पराजित किया, दूसरा मैच वाराणसी एवं जौनपुर के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी ने जौनपुर को 41-15 अंकों से पराजित किया । सांयकाल में फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में वाराणसी तथा बरेका के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी ने बरेका को 42 के मुकाबले 07 अंकों से हराया तथा बालक वर्ग में वाराणसी तथा बरेका के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी ने बरेका को 62 के मुकाबले 34 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । उल्‍लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमें दिनांक 9 से 12 मई तक बुलन्दशहर में आयोजित 21वीं युथ स्‍टेट बास्‍केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी ।

उपर्युक्‍त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महासचिव बरेका खेलकूद संघ सुनील कुमार ने विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए तथा भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहने पर जोर दिया । समापन समारोह में सचिव बास्केटबॉल जितेन्द्र अग्रवाल, जन सम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार, क्रीड़ा अधिकारी व अर्जुन अवार्डी बहादुर प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उमेश सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रेफरी आर.के. गाबा, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी वैभव सिंह, राजू यादव, संदीप यादव, रतेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, बॉबी सिंह, आकाश भासीन तथा बरेका बास्केटबॉल टीम के समस्‍त खिलाड़ी मौजूद रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page