Connect with us

वाराणसी

क्षय रोगियों को वितरित की गई पोषण पोटली

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। प्रो. संजय एवं प्रो. शैला परवीन, समाज कार्य विभाग एवं महिला अध्ययन केंद्र, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आज मण्डलीय चिकित्सालय वाराणसी के क्षय रोग विभाग में क्षय रोगियों को पोषण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए गए क्षय रोगोयों को दूसरे माह की पोषण पोटली वितरण की गई। ज्ञातव्य हो कि पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र के रूप में उपरोक्त दोनों आचार्यों ने विगत माह 24 मार्च 2023 को निक्षय दिवस के अवसर पर निम्नलिखित क्षय रोगियों को गोद लिया था। तब से अगले छ माह तक इन रोगियों को प्रत्येक माह पोषण पोटली का वितरण किया जायेगा। इस पोटली में निम्नलिखित सामग्रियां सम्मिलित हैं:

1kg गुड़
1kg सोयाबीन
1kg चना
1kg सत्तू
1kg मूंगफली
1प्रोटीन का डब्बा
सम्मिलित है ।
गोद लिए क्षय रोगी निम्नलिखित हैं:

नाम             साल               निक्षय ID     
  1. संजना (11 वर्ष) , 36409387
  2. कृति कुमारी ( 8 वर्ष ), 36145481
  3. अरसला विवि (12 वर्ष), 36400549
  4. पूजा पाल (14 वर्ष ), 35462767
  5. रानी रस्तोगी (18 वर्ष ), 36153683
  6. रोज़िना वीवी (16 वर्ष ) , 34860467
  7. पूर्णिमा सिंह (13 वर्ष ) , 36408651
  8. वेदिका चौरसिया (8 वर्ष ), 35667361
  9. दिव्यानी पाण्डेय (12 वर्ष ), 35627271
  10. आराध्या दुबे (19 वर्ष ), 35617226
  11. प्रियंका कुमारी (22 वर्ष ), 35421217
  12. रुख्सार बानो (18 वर्ष ), 35203806 प्रो. संजय तथा प्रो. शैला परवीन ने रोगियों एवं उनके परिवारों के सदस्यों को परामर्श दिया गया कि वे डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवा का निरन्तर उपयोग करे. पोषण पोटली की सामग्रियों का निरन्तर उपयोग करें, साफ -सफाई का ध्यान रखें एवं हवा दार कक्ष में ही आराम करें। परिवार के सदस्यों को भी लगातार रोग का परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एम एस डब्लू द्वितीय सत्र के विद्यार्थी सीमा, अर्पणा,नेहा,विनय, अंजली, सौम्या एवं मण्डलीय चिकित्सालय से शशिकेश मौर्य, एवं धर्मेंद्र नाथ सिंह एवं अन्य सहायक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
    यह भी संज्ञान में लाना है कि क्षय रोग विभाग, मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी में समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी प्रति सप्ताह अपने व्यवहारिक कार्य पर्यवेक्षक प्रो. शैला परवीन के निरीक्षण में व्यवहारिक कार्य का सम्पादन करते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page