वाराणसी
बिज़ली कटौती पर सड़क पर उतरे व्यापारी
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
चक्का जाम कर जाताया विरोध
वाराणसी।। बेतहाशा बिजली कटौती से त्रस्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व मे सैकड़ो व्यापारियों ने पाण्डेयपुर काली मंदिर पर धरना प्रदर्सन कर अपना रोष जताया। लगभग ढाई घंटे उपरांत संबंधित विभाग के जिम्मेदारों का मौके पर न आने से नाराज व्यापारियों ने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी व लालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण शुक्ल ने व्यापारियों को 1 घंटे की मोहलत लेते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया और जाम को समाप्त कराया। व्यापारियों ने 1 घंटे में बिजली आपूर्ति न होने पर पुन: जाम करने की बात कही ।धरने में अजीत बग्गा के साथ कविंद्र जायसवाल,मनीष गुप्ता ,संजय गुप्त,संजय मध्यानी,दीप्तिमान,अर्विन्द जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।