वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में सिगरा फल मंडी, ज़ोनल अधिकारी दसास्वमेध ज़ोन संजय तिवारी के नेतृत्व में साजन तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक और ज़ोनल अधिकारी वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में और ए.सी.पी. चेतगंज श्रुती श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष सिगरा राजू सिंह और पुलिस बल के सहयोग कैंट स्टेशन से बस अड्डे तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य और टीम, अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवस्तव और टीम, पुलिस की क्यु.आर.टी. टीम सभी अभियान में साथ थी। अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं: –
तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया।
दुकान के बाहर अवैध किसी प्रकार का अवैध निर्माण/अवैध साइन बोर्ड लगा पाया गया सभी को ध्वस्त/जब्त करवा दिया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को जुर्माना कर लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया I
आज के कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं: –
शिकायत पत्र द्वारा प्राप्त शिकायत तथा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश से हथुआ मार्केट के सामने अवैध गुमटी को हटाए जाने के सम्बंध में कार्यवाही करते हुए जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी की उपस्थिति में मौके पर काउन्टर हटवा कर स्थाई रूप से बनाई गई लोहे की गुमटी को ज़ब्त कर लिया गया l
पहड़िया स्थित भक्ति नगर कॉलोनी लेन नं. 2 से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच नाली पर बनाए गए रैम्प को ध्वस्त करवा दिया गया l
गिलट बाजार क्षेत्र से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क और नाली पर बनाए गए सीढ़ी को ध्वस्त करवा दिया गया l
पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम, एसआई प्रताप सिंह चौहान और एसआई शिव शिव शंकर यादव चौकी अर्दली बाजार थाना कैंट के सहयोग से अर्दली बाजार और एलटी कॉलेज के आसपास इलाकों में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 07 पशु ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
कुल जुर्माना राशि 2,500 रू. वसूला गयाl