अपराध
शिवपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध/ अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-0046/2023 धारा 379/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 0103/2023 धारा 379/411 भा0द0वि० से संबधित दांछित अभियुक्तगण दीपांशु मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य निवासी सुखीपुर चक्रवाल विद्या मंदिर थाना शिवपुर वाराणसी मूल पता गौराई थाना जंसा वाराणसी व अजय कुमार पुत्र रामजी पटेल निवासी परमानन्दपुर थाना शिवपुर वाराणसी को आज रिंग रोड से फंटाशिया की तरफ जाने वाले रोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 बैट्री (इवर्टर) तथा कुल 810/-रु नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।