अपराध
ढोल नगाड़ों के साथ बड़े गृहकर बकायेदारों से गृहकर वसूली
वाराणसी: नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियो के द्वारा कई वर्षो से गृहकर जमा न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तेज कर दी गयी है। नगर निगम द्वारा सभी बड़े बकायेदारों को डिमाण्ड आफ नोटिस प्राप्त करा दिया गया है, तथा उनसे गृहकर वसूली की कार्यवाही तेज कर दी गयी है। बहुत से बड़े बकायेदारों द्वारा नोटिस प्राप्त करने के पश्चात भी गृहकर जमा करने में आनाकानी की जा रही है, उक्त को देखते हुये नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के सभी डिफाल्टर बड़े बकायेदारों के घर गृहकर वसूली हेतु ढोल नगाड़ों के साथ जाकर गृहकर वसूली किया जाय। नगर आयुक्त के इस निर्देश पर जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध एवं कोतवाली संजय तिवारी, जोनल अधिकारी वरूणापार प्रमिता सिंह तथा जोनल अधिकारी आदमपुर राजेश अग्रवाल द्वारा अपने कर अधीक्षकों एवं अन्य टीम के साथ बड़े बकायेदारों के घर ढोल नगाड़ों के साथ जाकर गृहकर वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। साथ में नगर निगम के प्रर्वतन दल की टीम भी थी।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के सभी बड़े गृहकर बकायेदारों से पुनः अपील की गयी है कि गृहकर बकायेदारों से वसूली हेतु नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अन्तर्गत की जानी वाली किसी भी उत्पीड़न की कार्यवाही से बचने के लिये तत्काल अपने भवन का गृहकर जमा करें।
