वाराणसी
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में जी-20 के तत्त्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में जी-20 के तत्त्वावधान में “भारतीय संस्कृति की विविध विधाएं” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजकिशोर ने किया। इस अवसर पर संयोजक द्वय डॉ. रचना शर्मा एवं डॉ. कमलेश कुमार तिवारी ने विषय की स्थापना करते हुए भारतीय संस्कृति की विविध विधाओं पर विस्तार से चर्चा किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रचना शर्मा ने भारतीय संस्कृति की विविध विधाओं की प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक की विशेषताओं, विविधताओं एवं व्यापकता पर बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी अपने अपने क्षेत्र यथा इतिहास, समाज, वित्त, अर्थ, गृह, कला, संगीत, साहित्य, खेल, विज्ञान, मनोविज्ञान आदि से संबंधित करते हुए अपना अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ओबरा के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार डी. रे. का. महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. शुभ लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ. गोमतेश्वर पाल, डॉ. रजनीश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ.साधना अग्रवाल, डॉ.स्मिता, डॉ. संजय खरवार, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. सौम्या शर्मा सहित महाविद्यालय स्टाफ के निरंजन पांडे, डॉ.मनीषा सिंह, अरविंद त्रिपाठी, दुर्गा, शरद एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
