अपराध
सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक ब्रेजा कार से कुल 132 बोतल अंग्रेजी शराब किया गया बरामद
चन्दौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद मे रोकथाम अपराध, व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग अभियान के दौरान एक ब्रेजा कार से अलग अलग ब्रांड की कुल 132 बोतल अंग्रेजी शराब बिहार बेचने हेतु ले जाते समय पुलिस बूथ नौबतपुर के पास नेशनल हाइवे से बरामद किया गया अभियुक्त जाम मे लगी गाड़ियों की आड़ लेकर वाहन छोड़कर भागने मे सफल रहा। बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 25/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी|
