वाराणसी
वाराणसी एवं पूर्वांचल के एलपीजी उपभोक्ताओं के बुकिंग रिफिल पर नाम व पता हिंदी में छपेगी- मनीष चौबे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी एवं पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के एलपीजी उपभोक्ताओं को सूचित करना चाहता हूं कि आज माह फरवरी 2023 से हम वितरकों के द्वारा रिफिल मेमो हिंदी में छापना प्रारंभ कर दिया है, पूर्व में यह रिफिल पर ग्राहक का नाम व पता अंग्रेजी में छपता था. जिससे ग्राहक व डिलीवरीमैन दोनों को दिक्कत व परेशानी होती थी अब इंडियन आयल के सहयोग से रिफिल मेमो पर हिंदी में नाम पता छपना शुरू हो गया है इससे ग्राहकों में हर्ष है|
ग्राहकों से निवेदन है कि अपना नाम व पता रिफिल पर चेक कर लें त्रुटिपूर्ण/गलत होने पर एजेंसी पर आधार कार्ड लाकर सही करा लें ताकि इंश्योरेंस इत्यादि में दिक्कत ना आए|
Continue Reading
