वाराणसी
जलनिकासी लाइन ओवरफ्लो होने की शिकायत पर तत्काल सफाई करायी जाती हैं
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सलारपुर पूर्व ग्रामीण क्षेत्र था, जो वर्तमान में नगर निगम सीमा में सम्मिलित हुआ है। सलारपुर में जलनिकासी की लाइनें है। जलनिकासी लाइन ओवरफ्लो होने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ही जलकल विभाग द्वारा सक्शन मशीन से सफाई करा दी जाती है। वर्तमान में उक्त स्थल पर जलनिकासी सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सलारपुर में मरम्मत योग्य हैण्डपम्प का मरम्मत करा दिया गया है, सलारपुर में विभिन्न स्थानों पर हैण्डपम्प रिबोर योग्य पाये गये है। हैण्डपम्प रिबोर कराने का कार्य कार्यदायी संस्था उ०प्र० जल
निगम षष्टम निर्माण शाखा द्वारा किया जाता है। हैंडपंप रिबोर हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
Continue Reading
