Uncategorized
25 वर्ष पूरे होने पर 23 एवं 24 जनवरी को कैंसर का निशुल्क परीक्षण शिविर लगेगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: सोनारपुरा स्थित शिवाला सर्जिकल क्लिनिक के सुप्रसिद्ध कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया वाराणसी एवं उसके आसपास के जिलों में ढाई दशक से चिकित्साकर्म करते हुए उन्होंनेपाया है कि स्तन संबंधित अन्य विकार या कैंसर की पहचान अशिक्षा दलित या उपेक्षा जनित अज्ञान के कारण बहुत देर में हो पाती है ऐसी स्थिति में मरीजों में खतरे का स्तर बहुत बढ़ जाता है उसका इलाज दुरुह हो जाता है डॉक्टर विनीता ने बताया मरीजों में स्तन कैंसर की पहचान जल्द से जल्द होने और तदनुसार पश्चात उसका इलाज शुरू करने के लिए 25 वर्षों से लगातार पीड़ितों और उनके परिवारों को जागरूक तथा प्रेरित करने के काम में लगी रहती हूं ताकि कैंसर की पहचान जल्द से जल्द हो सके 25 वर्ष पूरे होने पर आगामी 23 और 24 जनवरी को कैंसर का निशुल्क कराने जा रही है इस दौरान जांच और ऑपरेशन में भी रोगियों को 40% की छूट दी जाएगी|
