वाराणसी
वाराणसी में भौकाल बनाना पड़ा महंगा ,नंबर की जगह लिखा था ठाकुर, पुलिस ने किया वाहन को सीज
वाराणसी। पुलिस का मोनाग्राम लगी काली फिल्म वाली कार का फोटो मंगलवार की रात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कैंट इंस्पेक्टर को उसे सीज करना पड़ा।
दरअसल अर्दली बाजार पुलिस चौकी के सामने काली फिल्म लगी और उसके नम्बर की जगह ठाकुर लिखी कार पर किसी की नजर पड़ गयी।उस व्यक्ति ने उसकी फोटो खींची और वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर लिखा कि ‘रजा ई हौ भौकाल‘। नम्बर की जगह ठाकुर लिखा है। जब यह फोटो वायरल होने लगी तो पुलिस की नजर पड़ी।
आनन-फानन में कैंट इंस्पेक्टर प्रभुनाथ ने उस कार को सीज कर दिया। कार चालक के अनुसार उसके पिता महाराजगंज जिले में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। जिसकी वजह से कार पर पुलिस लिखा मोनोग्राम लगा कर बिंदास घूमता था।
Continue Reading
