वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने कैंट स्टेशन के सामने मार्ग पूर्व चिन्हित कर ऑटो स्टैंड की बैरिगेटिंग करवा कर स्थापित करवाया
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला के उपस्थिति में ऑटो स्टैंड संचालक संजय सिंह और उनकी टीम द्वारा कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने मार्ग पूर्व चिन्हित ऑटो स्टैंड की बैरिगेटिंग करवा कर स्थापित करवाया गया l
अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और सर्वेयर डी. पी. सिंह के मौजूदगी में धनेसरा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में बाधक बन रहे व्यक्ती को हटवा कर चौहद्दी चिन्हित करवा कर बैरिगेटिंग का कार्य आरंभ करवा दिया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (सरैयां स्थित गली में अवैध रूप से अतिक्रमण कर सीढ़ी बना कर मार्ग अवरुद्ध किए जाने के सम्बंध में ) को अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंच अवैध रूप से गली में बनाई गई सीढ़ी को ध्वस्त करवा दिया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (लहुरा बीर स्थित लहुरा बीर बाबा मंदिर मार्ग में अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंच घोषणा कर सभी अतिक्रमण कारियों स्वत: उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को आज शाम तक हटाने का समय दिया गया ताकि गली में पटिया बिछाने का कार्य संपन्न कराया जा सके l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग में कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर उन्हें जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि 1,300 रू. वसूला गया।