वाराणसी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर निगम का अभियान जोरों पर
वाराणसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुये नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत आज वाराणसी वेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड की सहायक संस्था काशी यूनिवर्सल फाउंडेशन की टीम द्वारा सरायनन्दन वार्ड में मुंशी प्रेमचन्द पार्क में वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत उक्त पार्क में बुजुर्गो को इकट्ठा कर उनको कूड़ा प्रबंधन, सैग्रिगेसन, तथा साफ़ सफ़ाई के बारे में बताया गया। वरिष्ठ नागरिकों को कूड़े को सैग्रिगेट कर अलग अलग कूड़ेदान में रखने तथा एकत्रित कूड़े को कूड़ा वाहन में गीला कूड़ा अलग तथा सूखा कूड़ा अलग देने के फायदे को समझाया गया तथा ऐसा ना करने पर लगने वाले जुर्माने को विस्तार से बताया गया तथा यूजर चार्ज के विषय में पूरी जानकारी दी गई। स्वच्छता ऐप डाउनलोड करवाया गया। सभी प्रतिभागियों से भविष्य में साफ सफाई रखने हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई। आभियान में पंपलेट बांटे गए।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम, वाराणसी द्वारा 05 जनवरी से 31 मार्च तक चलाये जा रहे स्वच्छ ढाबा अभियान के अन्तर्गत आज रमरेपुर स्थित होटल वैरागी, आनंद होटल एवं शेरे पंजाब में जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसके अन्तर्गत भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कार्यशाला के माध्यम से होटल की विशेष स्वच्छता हेतु होटल के प्रबंधक तथा सभी स्टाफ को कूड़ा प्रबंधन, 3 आर पद्धति, सैग्रीगेसन व कूड़ा निस्तारण, बैंड पॉलीथिन के प्रति सजगता एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की स्टार रेटिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत वाराणसी वेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड की अधिकृत संस्था काशी युनिवर्सल फाऊंडेशन की टीम द्वारा उक्त चयनित होटलों की स्वच्छता हेतु सैग्रीगेसन व कूड़ा निस्तारण तथा जीरो वेस्ट एवं स्टार रेटिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 3 आर पद्धति के माध्यम से जीरो वेस्ट हेतु कूड़े के सैग्रीगेसन व उनके उपयोग तथा कूड़ा निस्तारण के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। सैग्रीगेसन में कूड़े को अलग अलग, जैसे गीला कूड़ा, हरे कूड़ेदान में, सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में, खतरनाक कूड़ा लाल कूड़ेदान में तथा सेनेटरी वेस्ट काले कूड़ेदान में, कूड़े वाली गाड़ी में निस्तारण को चेताया गया। अलग अलग कूड़े के फायदे जैसे गीले कूड़े का उपयोग खाद बनाने में, बिजली बनाने में तथा कोयला बनाने में किया जा रहा है, सूखे कूड़े को रिसाइकल कर फिर से उपयोग में लाया जा रहा है। इस प्रकार कूड़े का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। बताया गया कि सभी कूड़े को इधर उधर ना फैंके बल्कि उसे अलग अलग देकर नगर निगम को सहयोग करें। इसके साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तथा बनारस को नंबर वन पर लाने की अपील की गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों से भविष्य में स्वच्छता के विशेष ध्यान के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई तथा प्रचार प्रसार हेतु पम्पलेट भी वितरित किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुये दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत इंदिरा नगर कालोनी में भी जनजागरूकता रैली का कार्यक्रम किया गया जिसके अन्तर्गत रैली के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट द्वारा जनता को कूड़ा प्रबंधन एसैग्रीगेसन, होम कम्पोस्टिंग तथा स्वच्छता ऐप डाउनलोड करना, यूजर चार्ज देने एवं सिंगल यूज बैंड पॉलिथीन को ना इस्तेमाल करने के विषय में संदेश पहुंचाया गया तथा पम्पलेट वितरित किये गये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने बताया कि जनजागरूकता का अभियान निरन्तर चलता रहेगा।