वाराणसी
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति पूर्व सचिव स्व० प्रमोद कुमार निगम की छठी वार्षिकीय दिवस पर स्वच्छता संकल्प सभा का आयोजन
वाराणसी: जवाहरलाल नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन कैंट वाराणसी में राष्ट्र के प्रथम स्वच्छता शहीद /फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति पूर्व सचिव स्व० प्रमोद कुमार निगम जी की छठी वार्षिकीय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता संकल्प सभा का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने सभी को स्वच्छता संकल्प दिला कर कहा कि स्व० प्रमोद कुमार निगम जी का जीवन रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के लिए समर्पित था।अभी काशी में होने वाले G 20 आयोजन में पटरी व्यवसायियों की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम विस्तारपूर्वक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी दी,ऑनलाइन फूड सर्विस स्विगी और जोमैटो से जोड़कर अपना व्यवसाय में वृद्धि करने के साथ ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन करने को प्रोत्साहित किया।
प्रमुख रूप से नीरज चौबे राष्ट्रीय महासचिव कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति,महेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष भाजपा, अजीत प्रताप सिंह संयोजक रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ, अजय सिंह बॉबी संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति,मनोज कुमार जी नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी,आभा चतुर्वेदी जी अध्यक्ष हिंद महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश, डॉ० संदीप सिंह जी CMO वाराणसी,संगीता सिंह जी अध्यक्ष पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल,रानिका जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश, प्रमोद अग्रहरी अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल काशी, सनी जौहर महामंत्री वाराणसी व्यापार मंडल काशी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक मालती गोस्वामी ,ऋतु गर्ग ब्रांड एंबेसडर नगर निगम,गौरव प्रकाश संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति, स्वतंत्र बहादुर सिंह संरक्षक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरी शंकर सिन्हा,समेत हजारों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।
