वाराणसी
रेडियो सिटी वाराणसी समाज ने चलाया जागरूकता अभियान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| रेडियो सिटी वाराणसी ने समाज मे अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए भा कटे नामक एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमे चाइनीस मांझे को न इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया साथ ही मकरसंक्रांति को सद्भावनापूर्वक एवं सादगी से मानाने का अनुरोध किया गया इसी करण में सोमवार को संत रविदास पार्क में खिचड़ी एवं पतंग वितरण किया गया इस अवसर पर बी डी फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष गुप्ता । रेडियो सिटी वाराणसी के महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जिसमे आरजे विशाल, रूपेश सिंह, शाकिब, अमित, विजय और रतना आदि उपस्थित रहे ।
Continue Reading
