राज्य-राजधानी
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
यूपी : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। समाजवादी पार्टी ने OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मांग की है।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था राज्य में डीलिमिटेशन कि प्रक्रिया चल रही है। यूपी सरकार ने कहा सरकार ने ओबीसी आयोग का गठन कर दिया है, स्थानीय निकाय चुनाव, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद कराई जाए। याचिका में यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने को कहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव कराने को कहा था।
हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। याचिका में यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने को कहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव कराने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई होनी है। ,समाजवादी पार्टी ने OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मांग की है।