वाराणसी
आरती के बाद दशाश्वमेध घाट का एक हिस्सा धंसा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
Varanasi: दशाश्वमेध घाट का शुक्रवार की शाम एक हिस्सा धस गया। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार गंगा आरती के बाद ये घटना हुआ।राहत यह कि घाट पर मौजूद भक्त वापसी के लिए निकल चुके थे और घाट पर भीड़ भी कम थी। अचानक हुए इस वाक्या से घाट पऱ अफरा तफरी दिखा। कारणों का पता तो नहीं चल सका लेकिन चौका उखड़ से वहां गड्ढा बना है ।
Continue Reading