वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से जोनल अधिकारी ( वरुणा पार) प्रमिता सिंह के उपस्थिति में आंध्रा पुल से रोडवेज बस स्टैंड होते हुए चौका घाट तक अभियान चलाते हुए पुल के नीचे अवैध रूप से रह रहे खाना बदोशों को हटवा कर रैन बसेरों में व्यवस्थित किया गया l नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त पत्र के अनुपालन हेतु राज़ घाट पर घोषणा करते हुए अवैध रूप से लगाए गए काउन्टर और अन्य वेंडरों को हटवा कर घाट खाली करवाया गया l प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (राजघाट पर स्थापित बस स्टैंड में अवैध वसूली के संबंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंच ठेके दार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करते पाया गया अतः राजस्व लिपिक को सूचित कर ठेकेदार को दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय भेजा गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके I प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रहलाद घाट स्थित नव निर्मित स्मार्ट प्राइमरी स्कूल के आसपास घोषणा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l लहर तारा क्षेत्र में जय लाजिस्टिक नामक ट्रांसपोर्ट पर एक मैजिक जो कि पूरी तरह से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैलों से भरा हुआ था ज़ब्त कर लिया गया साथ ही ट्रांसपोर्ट संचालक तथा ट्रक संचालक को जुर्माना भी किया गया l मोढैला स्थित चुरावन पुर क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (मकान के आगे सड़क पर चबूतरा बना कर अतिक्रमण कर सीवर भी मार्ग पर बहाए जाने के सम्बंध में ) के निस्तारण मौके पर पहुंच अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए चबूतरे का अंश भाग ध्वस्त करवा दिया गया साथ ही भवन स्वामी को सख्त चेतावनी देते हुए 01 दिन का समय दिया गया l
ACP भेलूपुर महोदय के नेतृत्व में पुलिस थाना प्रभारी लंका के सहयोग से बीएचयू चौकी प्रभारी एसआई आदित्य राय तथा पुलिस बल के सहयोग से लंका क्षेत्र में मालवीय चौराहे के चारों तरफ़ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए घोषणा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही वाहन चालकों और ऑटो चालकों को भी सख्त हिदायत दिया गया कि चौराहे के आसपास सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग न करें l
ककर मत्ता क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी के गेट पर अवैध रूप से ठेला और गुमटी लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच गुमटी और ठेला हटवा कर दोनों वेंडरों का आंशिक सामान ज़ब्त कर लिया गया साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने का हिदायत दिया गया l उपरोक्त अभियान के दौरान लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर उन्हें जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि 80,000 रू. वसूला गया।