वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से लल्ला पुरा स्थित गली से प्राप्त शिकायत (गली में अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गली से अतिक्रमण हटवा कर मार्ग खाली करवा दिया गया l
अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश (घाटों से अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी भेलू पुर जोन जितेन्द्र आनंद के उपस्थिति में SFI अपर्णा वाजपेयी और उनकी टीम के सहयोग से आनंद मयी घाट, जानकी घाट, भदैनी घाट, तुलसी घाट, रीवा घाट, गंगा महल घाट, अस्सी घाट तक उपरोक्त सभी घाटों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए तमाम वेंडरों को हटवा दिया गया साथ ही घोषणा कर सभी को सख्त चेतावनी दिया गया कि घाटों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या गंदगी ना करें अन्यथा विधिक कारवाई किया जाएगा l
अस्सी घाट पर एक वेंडर द्वारा चेन्जींग रूम में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था साथ ही घाट पर झुग्गी बना कर कब्जा किया हुआ था उक्त वेंडर को सख्त चेतावनी देते हुए झुग्गी हटवा दिया गया साथ ही चेन्जींग रूम रूम खाली करवा कर जुर्माना भी किया गया वहीं एक साईन बोर्ड अवैध रूप से लगाया गया था जिसे हटवा दिया गया l
एंटी पॉल्यूशन बोर्ड की टीम के साथ मिल कर मल्दहिया फूल मंडी और मदन पुरा क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए सभी दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश ( गोदौलिया दशाश्वमेघ मार्ग स्थित संजय गांधी मार्केट के सामने मार्ग पर कब्जा कर अतिक्रमण किए हुए वेंडरों को मार्ग से हटवा कर व्यवस्थित करने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण किए हुए सभी वेंडरों /दुकानदारों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही घोषणा कर सभी को सख्त चेतावनी दिया गया कि दोबारा मार्ग पर अतिक्रमण ना करें l
पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशन में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर शिव पुर क्षेत्र में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 08 गाएं ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
कुल जुर्माना राशि 29,400 रू. वसूला गया|