राष्ट्रीय
अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के साठ सदस्यी दल ने किया महाकाल का दर्शन पूजन, देखी इंदौर की स्वच्छता
मध्य प्रदेश। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वाराणसी की प्रमुख समाजसेवी संस्था अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के करीब 60 सदस्यों ने पीले परिधान में देश एवं समाज की सुख समृद्धि एवं सुरक्षा की कामना के उदेश्य से परिवार सहित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिव स्वरुप महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना की। कहा जाता है कि भगवान शिव ही एकमात्र देव हैं जिन्होंने काल एवं मृत्यु को परास्त किया। इसलिए उन्हें महाकाल कहा जाता है।12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ महाकालेश्वर मंदिर अपनी प्राचीन एवं अद्भुत कला के लिए प्रसिद्ध है। महाकाल के प्रांगण जो अब वर्तमान में भव्य धाम का स्वरुप ले चुका है। रात में रंग बिरंगी प्रकाश पुंज में 108 स्तभों की छठा देखते ही बन रही थी। सभी सदस्यों ने अपने अपने मोबाइल कैमरे में स्थापित विभिन्न मूर्तियों के समक्ष नयनाभिराम दृश्य कैद किये। सभी सदस्यों ने वहां के पर्यटन का भी आनंद लिया। नौकाविहार के साथ वहाँ के रमणिक स्थलों का भी जायजा लिया तथा ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन कर अंत में इंदौर शहर जाकर वहाँ की स्वच्छता का अवलोकन कर जानकारी ली।
5 दिवसीय पर्यटनयात्रा में अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल एवं महामंत्री आमोद अग्रवाल के साथ सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अजय कृष्ण अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल, बृजकमल दास अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल सहित परिवार जनों सहित लगभग 60 सदस्य शामिल रहें।
