Connect with us

पूर्वांचल

गरीब ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रही समाज सेविका

Published

on

प्रतापगढ़ । स्थानीय जनपद के फतनपुर थाना अंतर्गत अति पिछड़े गांव हरपुर शोध के गरीब बच्चों में इन दिनों जन संघ सेवक मंच की प्रदेश महामंत्री तथा समाजसेविका सुलेखा यादव शिक्षा का अलख जगा रही हैं । अपने शुरुआती अभियान में वह गांव के गरीब घरों में जाकर उनमें रहने वाले नौनिहालों के माता पिता को बच्चे को शिक्षित करने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें अपने बच्चों को उनकी निःशुल्क पाठशाला में भेजने के लिए आग्रह कर रही हैं । जिस के क्रम में अब उनके पास आधा दर्जन से भी ज्यादा बच्चे आकर प्राथमिक शिक्षा से जुड़ रहे हैं । श्रीमती यादव ने कहा कि इस गांव में वह बहू बनकर आई तो कुछ दिनों बाद यह देखकर द्रवित हो उठी इस गांव में शिक्षित वर्ग का अभाव है । ज्यादातर लोग अपने बच्चों को छोटे पर से ही घर, गृहस्ती समेत अन्य काम धंधे में लगा देते हैं, लेकिन उनकी शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते । जबकि सरकार बच्चों को शिक्षा अनिवार्य के रूप में कई तरह के अभियान निरंतर चला रही है । सुलेखा यादव ने कहा कि वह उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए B.ed और टीईटी की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है । पति सरकारी नौकरी में है । घर में सास ससुर की सेवा करने के बाद भी काफी समय बच जाता है, इस पर उन्होंने अपने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह से बात किया और उनसे प्रेरणा लेकर हमने गरीब बच्चों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है । इतना ही नही अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहकर उनमें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों तथा पाठ सामग्रियों का भी वितरण करूंगी । मेरी ख्वाहिश है कि मैं गांव के बच्चों को शिक्षित कर अपने माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के सर्व शिखा अभियान पहल को सार्थक करते हुए गांव का विकास करूं ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page