राष्ट्रीय
गोड्डा की मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, भागलपुर में हिंदू लड़के से रचाई शादी
Godda : झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली मुस्कान खातून ने सनातन धर्म अपना लिया है. मुस्कान के कहा कि वो अपनी खुशी से सनातम धर्म अपनायी है. उसपर किसी का कोई दबाव नहीं है. जानकारी के मुताबिक मुस्कान का पिछले एक साल से गोड्डा के रहने वाले राम कुमार प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद कुछ दिन पहले दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई. मंदिर में जाकर सात जन्मों के बंधन में बंध गये. इन दोनों की शादी सोशल मीडिया पर छायी हुई है.
पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
जानकारी के मुताबिक लड़के के परिजनों ने दोनों को स्वीकार कर लिया है. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राम कुमार और मुस्कान खातून के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुस्कान गोड्डा में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान राम कुमार से उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं था. दोनों पिछले माह 17 अक्टूबर को शादी के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में शादी करने की बात लड़की के परिजनों को पता चल गयी. गुस्साये परिजनों ने कोर्ट परिसर में ही लडकी के साथ मारपीट की, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
