वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर जुर्माना भी वसूला
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से
- बीएचयू हैदराबाद गेट के सामने और अगल बगल मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया साथ ही सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
- एंटी पोल्यूशन की टीम के साथ मिल कर सामने घाट और राम नगर किला मार्ग पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान अभियान चलाते हुए सभी वेंडरों और दुकानों की जांच किया गया और एकल ईस्तेमाल वाला प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
- प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण श्री अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश ( सिगरा महमूर गंज मार्ग पर फूड कोर्ट बनाए जाने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके I
- सिद्ध गिरी बाग स्थित रामलीला मैदान स्थित रामलीला मंच के नीचे बने कमरे का जीर्णोद्धार किया जा रहा है l
- पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के उपस्थिति में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर नदेसर क्षेत्र में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 06 गाएँ ज़ब्त कर कांजी हाउस भेज दिया गया l
- उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवाते हुए उन्हें जुर्माना भी किया गया साथ ही कुछ का अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l
- कुल जुर्माना राशि 20,100 रू. वसीला गया|
Continue Reading
