Connect with us

वाराणसी

सारनाथ प्रो पूअर परियोजना में हुयी अंतर्विभागीय बैठक

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विश्व बैंक सहायतित प्रो पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट के विकास कार्यों की गतिमान परियोजना की अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक की गयी।

  • कार्यकारी एजेंसी मे0 के0के0 कांस्ट्रक्शन एण्ड बिल्डर्स को श्रमिकों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि करते हुए दो शिफ्टों में कार्य कराया जाना सुनिश्चित करते हुए तेजी से गुणवत्तापूर्वक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
  • नगर निगम, वाराणसी को ड्रेनेज के लेवेल एवं निस्तारण बिन्दुओं के अनुसार परीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
  • ड्रेन के निर्माण हेतु खुदाई के दौरान विद्युत विभाग द्वारा कम गहराई पर डाली गयी अण्डर ग्राउण्ड केबल के क्षतिग्रस्त होने का संज्ञान लेते हुए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए शाम तक संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु कार्यकारी एजेंसी मे0 के0के0 कांस्ट्रक्शन एण्ड बिल्डर्स के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया तथा साथ ही विद्युत विभाग के निर्माण एवं वितरण खण्डों के अधिशासी अभियन्ताओं को भी पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।
  • परियोजना के अन्तर्गत निर्मित किये जाने वाले शौचालयों हेतु उपनिदेशक, पर्यटन एवं अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम वाराणसी को कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में क्लीयरेंस जारी करे तथा कैफेटेरिया एवं टिकट कॉउण्टर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिए कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया गया।
  • परियोजना हेतु पर्यटन विभाग द्वारा नियुक्त एस0टी0सी0 को स्थल पर कार्य की गुणवत्ता व अन्य बिन्दुओं हेतु कॉमप्लायंस की प्रॉपर रिपोर्ट तैयार कर 26 नवम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
  • परियोजना हेतु पर्यटन विभाग द्वारा नियुक्त एन0जी0ओ0 (बेसिक्स) को रोजगार सृजन एवं आय सृजन हेतु प्रॉपर रिपोर्ट तैयार कर 26 नवम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष के अतिरिक्त सचिव, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त नगर निगम से अपर नगर आयुक्त, जलकल विभाग से महाप्रबंधक जलकल, विद्युत विभाग से एसडीओ (विद्युत), डीडी टूरिज़म, सहायक अभियंता पीडबल्यूडी विभाग एवं परियोजना संबन्धित समस्त स्टैक होल्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa