Connect with us

वाराणसी

भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर ऊर्जा प्रबन्धन के हठवादिता एवं समस्याओं के समाधान न होने के विरोध में बिजलिकर्मियो ने किया जोरदार प्रदर्शन

Published

on

ऊर्जा मंत्री से हस्तक्षेप की अपील मुख्य अभियंता मिर्ज़ापुर के असमायिक निधन पर आज बनारस के समस्त बिजलीकर्मीयो ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले आज भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर केंद्रीय कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस के भी बिजलीकर्मीयो ने दोपहर-2बजे से 5बजे तक विरोध सभा के माध्यम से जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथ ही प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के मानशिक प्रताड़ना के चलते मुख्य अभियंता मिर्ज़ापुर के हृदयाघात से हुई असमायिक निधन से आक्रोशित सभी बिजलीकर्मीयो ने प्रबन्ध निदेशक का जोरदार नारो के द्वारा किया विरोध ।
मीडिया सचिव अंकुर पाण्डेय ने बताया कि संघर्ष समिति के केंद्रीय कमेटी द्वारा अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को दिए गए नोटिस के तारतम्य में आज पूरे प्रदेश की भांति बनारस के भी बिजलीकर्मी दोपहर-2बजे से शाम-5बजे तक भिखारीपुर में प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा के माध्यम से विरोध प्रदर्शित किया । वक्ताओं ने बताया कि संघर्ष समिति के माध्यम से ऊर्जा प्रबन्धन को दी गयी नोटिस के तारतम्य में आंदोलन का दूसरा चरण जो कल दिनाँक-22नवम्बर से शुरू हो रहा उसका पूरी ईमानदारी से पालन किया जाएगा। दिनाँक:- 22 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से नियमानुसार कार्य का निर्देश जो इस प्रकार है-

1- श्रम अधिनियमो के तहत कार्य के निर्धारित घन्टे कार्य किया जाना है।निर्धारित अवधि के बाद कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
इसके क्रम मे,
(अ) पाली मे कार्यरत कार्मिक पाली मे निर्धारित कार्य अवधि मे ड्यूटी करेंगे।
(ब) सामान्य ड्यूटी मे कार्यरत कार्मिक प्रत्येक कार्य दिवस मे दिन मे निर्धारित घन्टे में ही कार्य करेंगे।इससे अतिरिक्त घंटों में कार्य नहीं करेंगे।
2- सामान्य ड्यूटी मे कार्यरत कार्मिक अवकाश के दिनो मे कार्य से मुक्त रहेंगे।
3- विभागीय कार्यो के सम्पादन हेतु उपलब्ध संसाधनो के अनुसार ही कार्य किये जायेंगे।
4- दिनांक 22-11-2022 की प्रातः से समस्त कर्मचारी,अवर अभियन्ता एवं अभियन्ता वीडियो क्रान्फ्रेसिंग मे प्रतिभाग नही करेंगे।
5- बिना अनुबंध इत्यादि के कार्यदायी संस्था के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो को बेनियम तरीके से कदापि कोई सम्पादित नही कराये जायेंगे।साथ ही अनधिकृत व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं करवाया जायेगा।
6- समस्त कार्मिक अपने पदीय दायित्व विभागीय सेवा नियमो मे उनके लिये निर्धारित कर्तव्यो(Duty) के अनुसार ही कार्य करेंगे प्रबंधन के दबाव मे ऐसे कोई नही करेंगे जो कि उनके कार्य दायित्व के अंतर्गत न आता हो।
7-क्षेत्रो मे आये दिन घटित हो रही मारपीट/प्राणलेवा हमलो के दृष्टिगत बिना उचित सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्रो मे विद्युत विच्छेदन/चकिंग की कार्यवाही सम्पादित नही कराये जायेंगे।
8- लाईनो के शट-डाउन का आदान प्रदान अधिकृत कार्मिक के माध्यम से ही किया जायेगा एवं दूरभाष पर किसी प्रकार के शटडाउन कदापि आदान प्रदान नही किये जायेंगे।
9- उत्पादन गृहो/ लाईनो एवं उपकेंद्रो का अनुरक्षण इत्यादि उपलब्ध सामग्री के अनुसार ही कराया जायेगा सामग्री प्रबंधन के अभाव मे यदि विद्युत उत्पादन, पारेषण अथवा वितरण कार्य सम्पादन मे कोई कठिनाई आती है तो इसके लिये ससमय सम्बंधित उच्चाधिकारियो/प्रबन्धन को पत्राचार किया जाये जिससे व्यवस्था दोष के कारण कार्पोरेशन के निर्धारित लक्ष्यो की प्राप्ति न होने पर उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबंधन की होगी।

  1. राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों/परियोजनाओं पर प्रतिदिन सायं 05 बजे सभा की जायेगी और नियमानुसार कार्य आन्दोलन का प्रेस नोट जारी किया जायेगा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि ऊर्जा प्रबन्धन की गलत नीतियों के कारण जो महंगी बिजली का दंश झेलना पड़ रहा है और बिजलिकर्मियो को समुचित सुरक्षा उपकरण न मिलने के कारण जहाँ कहि भी फाल्ट दुरुस्त करने में जो देरी हो रही है और आम उपभोक्ताओं को निर्वाध विधुत आपूर्ति हेतु जो आंदोलन चलाई जा रही है उसका पूर्ण सहयोग कर ऊर्जा विभाग को निजी घरानों को बेचने की साजिश को विफल बनाने में अपना योगदान देने की कृपा करें।
    साथ ही प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के प्रताड़ना की वजह से असमायिक हृदयाघात से हुई मिर्ज़ापुर के मुख्य अभियंता की निधन को लेकर भी सभी बिजलीकर्मी प्रबन्ध निदेशक के खिलाफ जोरदार नारो के साथ विरोध किया एवं सभा स्थल पर दो मिनट के मौन धारण के माध्यम से स्व0 ई0 राजा बाबू कटियार तत्कालीन मुख्य अभियंता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सभा को ई0 जयशंकर राय, आर0के0 वाही, मायाशंकर तिवारी,ई0 संजय भारती, ए0के0 श्रीवास्तव,राजेन्द्र सिंह,रामकुमार झा,बीरेंद्र सिंह,डॉ0आर0बी0सिंह,ई0 चंद्रशेखर चौरसिया,ए0के0सिंह,रमाशंकर पाल, रमन श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव,संतोष कुमार,प्रमोद कुमार, ए0पी0शुक्ला, जिउतलाल, मदनलाल श्रीवास्तव,अनिल कुमार आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page