Connect with us

वाराणसी

डेंगू की रोकथाम के लिए सर्विलान्स टीमों का हुआ गठन शहर के लिए 42 तो ग्रामीण के लिए 68 टीमें तैयार

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार डेंगू वाहक मच्छरों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सर्विलान्स टीमों का गठन किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में 110 सर्विलान्स टीमें बनाई गईं जिसमें शहर के लिए 42 और ग्रामीण के लिए 68 टीमें तैयार की गईं हैं । यह टीमें डेंगू प्रभावित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट) में घर-घर जाकर लार्वा स्रोत विनष्टीकरण का कार्य करेंगी । जिन घरों में मच्छरों का लार्वा पाया जाएगा वहाँ विनष्टिकरण के साथ-साथ जनमानस को जागरूक करने का कार्य करेंगी । वहीं कई दिनों से घरों या आसपास पानी जमा में मच्छरों का लार्वा पाया जाता है और उसका निस्तारण नहीं किया गया हो तो ऐसी स्थिति में घर के मुखिया के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा । क्योंकि अधिक दिनों से जमा पानी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों को बुलावा देती हैं जो कि समाज के लिए काफी हानिकारक है । इसके साथ ही सभी कार्यालयों में भी स्रोत विनष्टिकरण का अभियान चलाया जाएगा ।
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, साफ-सफाई और स्वच्छता का खास ख्याल रखें । डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित वायरल फीवर से बचाव के लिए सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें ।
जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडे ने बताया कि जनपद के सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में नगर निगम और पंचायत राज विभाग के सहयोग से सभी निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही हैं । जनपद में इस साल अब तक 280 मरीज पाए जा चुके हैं इसमें शहर में 208 और ग्रामीण में 72 मरीज शामिल हैं । यह सभी मरीज स्वस्थ और सामान्य स्थिति में हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page