Connect with us

वाराणसी

पीएम किसान योजना के अन्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम खुला

Published

on

जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम खोला गया है, जिसका नम्बर 0542-2974053 हैं

विकासखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित

कन्ट्रोल रूम प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्य करेगा

  रिपोर्ट - मनोकामना सिंह
वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी०एम०किसान) के अन्तर्गत लाभार्थी कृषकों को रू0 2000/- की तीन समान किस्तों में रू0 6000/- प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है।योजनान्तर्गत किसानों के भूलेख का विवरण पी०एम० किसान पोर्टल पर दर्ज करने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्देशित किया गया था।
  उक्त जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पात्र किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा 12 वीं० किस्त की धनराशि गत दिवस निर्गत की गयी। यह सम्भव है कि कतिपय कृषकों के भूलेख अंकित न हो पाये हों, कुछ के आधार इनवैलिड तथा नाम मिस्मैच प्रकरण लम्बित चल रहे हों तथा कुछ के ई०के०वाई०सी० पूर्ण न हुवे हों। उन्होंने बताया कि कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय स्तर पर जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क/कॉल सेन्टर सहित जनपद स्तर एंव विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम खोला गया है। जिसका नम्बर 0542-2974053 हैं तथा प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्य करेगा। इसके अलावा जनपद के सभी आठों विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्य करेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page