अपराध
लहिया के प्रसिद्ध विजया दशमी मेले में चेन स्नेचरो का रहा आतंक

पांच महिलाओं का कटा चेन व मंगलसूत्र
मेले में दो महिला चेन स्नेचर पकड़ी गई पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट – दीपक पटेल
वाराणसी| सेवापुरी लहिया भतसार के प्रसिद्ध विजया दशमी मेले में सोमवार को चेन स्नेचरो का रहा आतंक मेले में दो महिला चेन स्नेचर पकड़ी गई जिसे जंसा पुलिस ने हिरासत में ले लिया वही मेले में आई सरिता पुत्री रामजी पटेल निवासी लहिया का महिला चेन स्नेचर पूजा ने प्ले से गले से सोने का लॉकेट नोच लिया तथा हीरावती देवी के गले का मंगलसूत्र गुड़िया नामक महिला चेन स्नेचर ने नोच लिया जिसे भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वही पीड़िता सरिता और हीरावती नामक महिला ने तहरीर देकर जैसा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है सूत्रों की माने तो मेले में चेन स्नेचरो का गैंग सक्रिय रहा पुलिस अन्य चेन इस नेचरो को पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन ना तो लाकेट और ना ही मंगलसूत्र बरामद हो सकी।
Continue Reading