वाराणसी
थैंक गॉड फिल्म को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने कैंट ठाणे में दिया ज्ञापन
वाराणसी| सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर थैंक गॉड नाम के पिक्चर का प्रोमो जारी हुआ है जिस के डायरेक्टर इंदिरा कुमार है और प्रोड्यूसर आनंद पंडित भूषण कुमार, अशोक ठकेरिया ,कृष्ण कुमार ,सुनील खेत्रपाल तथा अन्य लोग हैं। एवं इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह है। यह फ़िल्म टी -सीरीज कंपनी द्वारा बनाई और मार्केटिंग की जा रही है | इस पिक्चर में सनातन धर्म के भगवान चित्रगुप्त महाराज का घोर अपमान व चित्रण कर प्रस्तुत किया गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार संपूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परम पिता ब्रह्मा के मानस पुत्र बुद्धि विवेक और ज्ञान के प्रदाता तथा हिंदू समाज के परम पूज्य व कायस्थ समाज के परम आराध्य भगवान चित्रगुप्त महाराज का अपमान किया गया है। रिलीज हुई t-series कंपनी द्वारा जारी की गई प्रोमो तथा इस फिल्म के अभिनेता अजय देवगन द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए थैंक गॉड के फ़िल्म के ट्रेलर में जिस प्रकार से हिंदू समाज के परम आराध्य परम पिता ब्रह्मा के मानस पुत्र भगवान चित्रगुप्त को अपमानित किया गया है तथा उनका अश्लील चित्रण किया गया है उससे प्रार्थी तथा प्रार्थी के साथ बैठे कई अन्य लोगों की भावनाएं आहत हुई तथा हम सब की आस्था पर गंभीर चोट पहुंची है। महोदय थैंक गॉड फ़िल्म के डायरेक्टर इंदिरा कुमार प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज तथा फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित, भूषण कुमार ,अशोक ठकेरिया ,कृष्ण कुमार, सुनील खेत्रपाल के साथ-साथ इस फिल्म के अभिनेता अजय देवगन ,सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के द्वारा जानबूझकर, एक राय व एकमत होकर हम हिंदुओं के परम आराध्य भगवान चित्रगुप्त महाराज जी का अपमान करने के उद्देश्य से तथा हम हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से अत्यंत आपत्तिजनक चित्रण किया गया है तथा अपमान कारक अभिनय व प्रस्तुतीकरण की गई है। महोदय, इस फिल्म के प्रोमो / ट्रेलर को देखकर हमारे साथ बैठे कई लोगों के साथ -साथ करोड़ों हिंदुओं की भी भावनाएं आहत हुई है इससे हम सभी अत्यंत दुखी व आक्रोशित हैं ।हम हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा कर फिल्म निर्माण से जुड़े हुए सभी लोगों के द्वारा गंभीर प्रकृति का अपराध एक षड्यंत्र के तहत किया गया है, जिससे कि हम हिंदुओं को आहत किया जा सके ।
फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के इस कार्य से समाज में शांति व्यवस्था बिगड़ने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है तथा धार्मिक भावना भड़का कर जातिगत व धार्मिक विद्वेष पैदा कर देश की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के उद्देश्य से बनाई गई इस फिल्म से जुड़े उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के प्रकाश में भारतीय दण्ड विधान की धारा 120बी,153क,294,295क त,298 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस फिल्म के पूरी तरह से रिलीज होने पर देशभर में उग्र प्रदर्शन हो सकते हैं अतः आपसे प्रार्थना है कि फिल्म से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ तत्काल उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक व कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें । जिससे सनातन धर्म व समस्त हिंदू जनमानस के धार्मिक भावनाओं के अपमान को रोका जा सके। तथा प्रार्थी के साथ न्याय हो।
1-शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना पहाड़िया निवासी
2-सोमनाथ विश्वकर्मा वरुणा पुल निवासी
3-आकाश श्रीवास्तव जुगनू अर्दली बाजार निवासी
4-अनिल कुमार मलदहिया निवासी
5-अमन श्रीवास्तव सोनिया निवासी
इन सभी ने कहा की हिंदू धर्म पर जो आघात पहुंचा है वह निंदनीय है इस प्रकार की घटना जब भी होगी हिंदू समाज एकजुट होकर जबरदस्त विरोध करेगा हम प्रदेश व केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना का पुनरावृत्ति ना हो आप ऐसे फिल्म स्टारों डायरेक्टरों पर अंकुश लगे
तहरीर देने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट प्रशांत श्रीवास्तव पिंटू, एडवोकेट रमन श्रीवास्तव, एडवोकेट उदय शर्मा, एडवोकेट शशांक श्रीवास्तव , एडवोकेट आशीष, एडवोकेट विजय सिंह, एडवोकेट अमित तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे|
