Connect with us

राष्ट्रीय

बिहार: मंत्रियों के विभागों का आवंटन, जानिए तेजस्वी को क्या मिला?

Published

on

पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस बार भी महत्वपूर्ण गृह विभाग अपने पास ही रखा है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है। पिछली महागठबंधन सरकार में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पास स्वास्थ्य विभाग था। विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी कैबिनेट में शामिल हैं। तेज प्रताप को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दिया गया है।

महागठबंधन में भले ही नीतीश कुमार की पार्टी छोटी पार्टी हो लेकिन सरकार में नीतीश कुमार की बड़े भाई वाली धमक कायम है। कैबिनेट में भी ये साफ दिख रहा है। नीतीश कुमार के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग के साथ ही सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन के साथ ही ऐसे सभी विभाग हैं जो किसी को आवंटित नहीं हैं।

डिप्टी सीएम और महागठबंधन में सबसे बड़े दल के नेता तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पथ निर्माण, नगर आवास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा रहेगा।

विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्रालय विभाग के साथ ही वाणिज्य कर और संसदीय कार्य का जिम्मा सौंपा गया है।

Advertisement

अन्य मंत्रियों को मिले विभाग इस प्रकार हैं-

बिजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा, योजना एवं विकास
आलोक कुमार मेहता- राजस्व एवं भूमि सुधार
तेज प्रताप यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
आफाक आलम- पशु एवं मत्स्य संसाधन
अशोक चौधरी- भवन निर्माण
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
सुरेंद्र प्रसाद यादव को सहकारिता
रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व
लेशी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनी- समाज कल्याण
कुमार सर्वजीत- पर्यटन
ललित कुमार यादव- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
संतोष कुमार सुमन- अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण
संजय कुमार झा- जल संसाधन के साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क
शीला कुमारी- परिवहन
समीर कुमार महासेठ- उद्योग
चंद्र शेखर- शिक्षा
सुमित कुमार सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
सुनील कुमार- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
अनिता देवी- पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण
जितेंद्र कुमार राय- कला, संस्कृति एवं युवा
जयंत राज- लघु जल संस्थान
सुधाकर सिंह- कृषि
मो जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण
मुरारी प्रसाद गौतम- पंचायती राज
कार्तिक कुमार- विधि
शमीम अहमद- गन्ना उद्योग
शाहनवाज- आपदा प्रबंधन
सुरेंद्र राय- श्रम संसाधन
मोहम्मद इसराइल मंसूरी- सूचना प्रावैद्यिकी

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page