वाराणसी
लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए किरण वर्मा द्वारा 21000 किलोमीटर पैदल यात्रा के समर्थन में बिग फैशन कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली मिनी मैराथन

वाराणसी।रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बिग फैशन कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान जागरूकता के लिए मिनी मैराथन आयोजित किया गया, जिसमें कम से कम 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया यह मैराथन किरण वर्मा के 21000 किलोमीटर पैदल यात्रा को सहयोग करने के लिए था,
हाल ही में किरण वर्मा जिन्होंने ब्लड डोनेशन के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए तिरुवंतपुरम से 28 दिसंबर 2021 से 21000 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है उनकी कोशिश है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद किसी भी शख्स की खून के अभाव में मौत ना हो किरण वर्मा देश को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक करने के लिए निकले हैं बिग फेक्शन कंपनी और उनके कर्मचारियों द्वारा मिनी मैराथन करके सहयोग किया है और इनका संदेश यह है कि रक्तदान करिए और करवाइए,यह मैराथन सुबह 6:00 बजे रामकटोरा चौराहे से शुरू हुआ और वाराणसी के विभिन्न चौराहों से होते हुए समाप्त हुआ l
मैराथन में मुख्य रूप से बिग फैशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मिस्टर शशांक रस्तोगी मिस्टर रवि रंजन मिस्टर असीम आकाश मिस्टर मोहित झुनझुनवाला व उनकी टीम मौजूद रही,।