वायरल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 12 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश इकाई के आवाहन पर आज माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद इकाई द्वारा एक विशाल धरने का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के कार्यालय पर किया गया धरने में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उपेक्षा आत्मक रवैया पर वक्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया तथा विभागीय भ्रष्टाचार में हो रही निरंतर वृद्धि एवं शिक्षकों के प्रति नकारात्मक व्यवहार की निंदा भी की गई ,माध्यमिक शिक्षक संघ ने 12 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से अपने 12 सूत्री मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक भेजा और मांग की कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम एक विशाल धरना करने के लिए बाध्य होंगे।
धरना में मुख्य रूप से डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, सुधीर दुबे, राजेश कुमार यादव, अंजनी कुमार सिंह, जागृति उपाध्याय, अर्चना सिंह, स्मृता त्रिपाठी, ममता आनंद, सुमन सोनकर सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।