Connect with us

अपराध

“लुटेरी दुल्‍हन” को पकड़ने पुल‍िस बनी दूल्‍हे की घराती, बराती, मंद‍िर में सजाया मंडप

Published

on

MP: सागर। “लुटेरी दुल्‍हन” जो शादी करके सुहागरात के बाद ही जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गई, उसे दलाल व ग‍िरोह सह‍ित पकड़ने में सागर के जैसीनगर थाना पुल‍िस को सफलता हाथ लगी है। सबसे रोचक बात पुल‍िस ने दुल्‍हन और ग‍िरोह को पकड़ने के ल‍िए जो जाल ब‍िछाया था, उसमें पुल‍िस ही दूल्‍हे के घराती-बराती बने थे।

50 हजार से 3 लाख रुपए तक लेकर शादी कराते हैं।
बुंदेलखंड इलाके में बीते कई सालों से लुटेरी दुल्‍हनों का ग‍िरोह दलाल के साथ सक्र‍िय रहा है। अभी तक उड़ीसा, छत्‍तीसगढ़ की तरफ के लोग शादी के नाम पर 50 हजार से 3 लाख रुपए तक लेकर शादी कराते रहे हैं। पहली दफा सागर ज‍िले से ही रहली थाना क्षेत्र के चनौआ गांव से लुटेरी दुल्‍हन द्वारा दलाल के माध्‍यम से शादी कर सुहागरात के दूसरे द‍िन सोने-चांदी के जेवर व नकदी लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है।

सरखड़ी के लक्ष्‍मण से फरवरी में शादी कर फरार हो गई थी दुल्‍हन
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जैसीनगर थाना अंतर्गत 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र नत्थू ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के दूसरे दिन उनकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 50,000 रुपए लेकर भाग गई है। मामले में पुलिस ने तलाश की, लेकिन लुटेरी दुल्हन को नहीं पकड़ा जा सका था।

जांच में सामने आया कि ग‍िरोह सक्र‍िय है
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने उक्त मामले को जांच में ल‍िया और थाना पुल‍िस मुखब‍िरों के माध्‍यम से इस मामले में ज‍िले भर में पतासाजी करती रही। जांच में सामने आया कि ज‍िले में दलाल के माध्‍यम से शादी कराने वाला एक ग‍िरोह सक्र‍िय है। इसके बाद थाना प्रभारी ने लुटेरी दुल्‍हन सह‍ित दलाल और ग‍िरोह का पकड़ने के ल‍िए योजना बनाना शुरू कर द‍िया था।

टीआई बने फूफा, एएसआई प‍िता और मुखब‍िर को बनाया दूल्‍हा
जैसीनगर थाना में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया था। उन्‍होंने अपने लड़के की शादी करने की बात कही और इस तरह शादी का सौदा एक लाख में तय हुआ भरोसा दिलाने के लिए एएसआई राम लखन पायक ने दलाल के खाते में ₹5000 एडवांस जमा कर दिए और शादी सागर के परेड मंदिर में होना तय हुई, जिसमें पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया था। आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बने, एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टाफ दूल्हे के सदस्य बने तो खुद थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर दूल्‍हे के फूफा के क‍िरदार में आए थे।

Advertisement

असल व‍िवाह के जैसी पुल‍िस ने तैयार‍ियां की थी
लुटेरी दुल्‍हन और ग‍िरोह को पकड़ने के ल‍ि‍ए पुल‍िस ने बाकायदा शादी की पूरी तैयार‍ियां करके असली शादी का महौल परेड मंद‍िर पर‍िसर में बनाया था। पुल‍िस शादी के साजो सामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे थे। इसी बीच दूल्हे का परिवार प्लान अनुसार वरमाला भूल आया, फोन लगाने पर जैसीनगर थाना प्रभारी जो दूल्हे के फूफा बने थे, वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी होने के ऐन वक्त पहले उक्त महिला और दलाल को हिरासत मे लेकर जैसीनगर थाने लेकर आए जिसमें 30 वर्षीय महिला ने जानकारी देते हुए बताया वह चनौआ रहली थाना और दलाल गुड्डू पटेल रहली थाना क्षेत्र का निवासी होना बताया है मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। कुछ अन्‍य सदस्‍य भी ग‍िरोह में हैं, ज‍िन्‍हें पकड़ने का प्रयास क‍िया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page