वाराणसी
सामाजिक कार्यों के चलते दिलीप श्रीवास्तव को मिला सम्मान
वाराणसी; वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र स्थित डायनामिक इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक एवं समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव को उनके स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया गया । उनको यह सम्मान कोविड-19 के दरमियान एक शहर से दूसरे शहर जा रहे दिहारी मजदूर एवं जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिए दिया गया। सम्मान देने वाले उड़ीसा प्रांत से आए हुए भाजपा के प्रवीण श्रीवास्तव कायस्थ वाहिनी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र परमार करणी सेना राष्ट्रीय मंत्री प्रथम श्रीवास्तव किसान मोर्चा सचिव एवं आलोक राय ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया मौजूदगी में मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दिलीप श्रीवास्तव जी ने जिस प्रकार कोविड-19 में असहाय और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाया वह काबिले तारीफ है उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए हम सब प्रभावित होकर आज उड़ीसा से चलकर उनके विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि, मुझे यह कार्य करते हुए गौरव महसूस हो रहा था क्योंकि मैं उस वक्त जो देखा उसे बयां नहीं कर सकता लोगों की परेशानीयो को देखते हुए हम और हमारे स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने ठाना की इन लोगों की मदद किया जाए और बस अपने कार्य में शुरू हो गये ।
कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा युवा नेता अमित पांडे ने किया इस अवसर पर
आलोक राय, प्रवीण श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,आलोक राय,संतोष राजभर
सहित शिक्षिका गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मधु पाल ने किया ।