वाराणसी
सावन के दूसरे सोमवार को अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिव भक्तों को बाटें फलाहार
सावन के दूसरे सोमवार माह बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पधारे श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों की सेवा के लिए सहायता शिविर का आयोजन चौक स्थित श्री राधा गोविन्द जी मंदिर के सामने किया गया। अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में भारी भीड़ उमड़ी । सुबह 7 बजे से दोपहर तक हजारों आने वाले श्रद्धालुओं नें शिविर में आकर और फलाहार, मिष्ठान एवं चाय को ग्रहण किया।
संस्था के संस्थापक संरक्षक एवं श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ नें बताया कि यह शिविर सावन में आये सभी भक्त गणों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। शिविर में अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल महामंत्री अमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,अरुण अग्रवाल बुलानाला, शांतनु जी अग्रवाल, बृजकमल दास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, श्यामजी अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, कुश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’ मनीष अग्रवाल, सुंदर जालान नें सेवा शिविर में सहयोग किया। शिविर का संयोजन मोहन अग्रवाल एवं विनय अग्रवाल नें किया।